Breaking News

Babari विध्वंस केस में L K Advani सहित सभी राम भक्त को कोर्ट ने आरोप मुक्त क्यों किया ?

आज राम लला के सेवको पर अदालती कार्यवाही का दिन, भगवान्  राम के लिए उनके घर को मुक्त करवाने और बाबर के लेबल को उखाड़ फेंकने के लिए अयोध्या आंदोलन की नीव रखने वाले लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, साध्वी ऋतुम्भरा, साक्षीमहाराज जैसे दिग्गज नेता और संत को मिला कर तक़रीबन 39  लोगो पर उस वक्त 1993 में सीबीआई ने केस दर्ज किया बाबरी ध्वंस के लिए,

Advani,joshi,uma bharti,kalyan singh,sadhvi rutumbhara,
image loaded by  
https://www.indiatv.in


आज 28 साल बाद राम भक्तो को मिला  रामलला  का प्रसाद  

351 गवाहों और तक़रीबन सेंकडो पन्नो का चार्जसीट पर अध्ययन करते आज 2300 पन्नो का फैसला 32 लोगो पर फैसला सुनाया अदालत ने, क्यूंकि 7 लोगो की मृत्यु हुई है,कुल 49 आरोपी पर केस करा गया था,

कांग्रेस पार्टी ने साजिश करी हिन्दू नेता और धर्म रक्षको को फ़साने की मगर आज राम भक्त को फसा नहीं पाए देश भर में आज यज्ञ किया जा रहा था इन सभी 32 लोगो पर लगे आरोप से मुक्त करने के लिए,और भगवन राम के आशीर्वाद से सभी लोग आरोप मुक्त हुए,

कांग्रेस सरकार ने खास कर वोट की राजनीती करने के लिए गलत आरोप खड़े करवाकर बीजेपी और हिन्दू नेताओ को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी मगर कहते है ना की जो ईश्वर का काम करते है सदा ईश्वर के आशीर्वाद हमेशा उनके साथ होते है,तभी तो 28 साल तक कांग्रेस ने जिन राम भक्तो को कलंकित करने की साजिश करी आज उनको औंधे मुँह की खानी पड़ी,

कांग्रेस का प्लान इसीलिए ही फ़ैल हुआ क्यूंकि कोर्ट में मनगढंत सबुत रखे, इसीलिए आज माननीय अदालतने फैसला सुनते हुए कहा की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, जो हुआ अचानक हुआ,इसीलिए सभी 32 आरोपियों को बर्खास्त कर दिया जाता है, माननीय कोर्ट ने यह भी कहा की एक भी साबुत यह सिद्ध नहीं करता की यह आरोपी है, कोर्ट ने कहा की गलत सबुत खड़े करे गए थे, 

फर्जी वीडियो बनाकर ऐल के अडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,उमा भरती,साध्वी ऋतुम्भरा,विनय कटियार,आचार्य धर्मेंद्र,महंत धर्म दास, राम विलास वेदांती  सहित सभी 32 लोगो को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया,आज हिन्दू समाज के लिए ख़ुशी का अवसर आया है,

कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे