मुंबई में उद्धव ठाकरे के शिवसैनिकों का आतंक बढ़ा-रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की दर्दनाक पिटाई करी
कल तक हमारे मन में शिवसेना के लिए इज्जत थी,मगर आज जो कृत्य शिवसैनिकों ने किया उसे देख कर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जी को भी शर्म आनी चाहिए, क्या उद्धव ठाकरे ने अब अपने शिवसैनिकों को मुंबई में आतंक मचाने की खुली छूट दी है ? ये देखने के बाद उद्धव ठाकरे और वह लोग जिनहोने कंगना पर विक्रोली और दिंडोशी में FIR करवाई उनको भी शर्म से डूब मरना चाहिए, ये वीडियो देखने के बाद क्या उम्मीद रखते हो उद्धव ठाकरे जी की लोग आपको खूब इज्जत से बुलाये ? मुंबई में शिवसैनि कों का आतंक बढ़ा-रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की दर्दनाक पिटाई करी, अगर ऐसा ही चला तो लोग इज्जत देना तो दूर लोग थूंकेंगे आप पर
![]() |
madan sharma vs shivsena |
घटना कांदिवली समतानगर की है
एक नौसेना अधिकारी, सेवानिवृत्त मदनजी शर्मा (66 वर्ष ) पता चला है कि एक 66 वर्षीय सेवानिवृत्त नौसैनिक अधिकारी को किसी ने व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री के बारे में एक कार्टून पोस्ट किया था,जो उन्होंने किसी और को फॉरवर्ड करा,
नतीजा यह हुआ शिव सेना के कार्यकर्ता गुंडागर्दी करने पहुँच गए मदन शर्माजी के घर, और उनको घरसे बहार लाकर खूब पिटाई करि, जिससे उनकी आँखों की नसे भी फट गयी,
शिव सैनिक अपने आप को बहादुर समझते होंगे ,मगर जनता ऐसे लोगो को नपुसंक ही कहेंगी जो एक बुजुर्ग पर 10 शिव सैनिक इकठ्ठे होकर हमला करे.
तुम वाकही में मर्द हो तो नीलेश नारायण राणे के पास जाओ जिसने शिवसेना को पॉकेटमारों की पार्टी कहा था, क्यों चुप थे, तुम्हारे अंदर मर्दानगी मर गयी थी उस वक्त ?
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, वीडियो देखने के लिए क्लिक करे :
66 साल के बुजुर्ग की पिटाई करते हुए शिवसेना के गुंडे
इस घटना के बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे उस तरह पुलिस वापिस मदन शर्मा जी की गिरफ़्तारी करने आती है, तब मदनजी की बेटी ने लोकल MLA को बुलाया और उन्होंने पुलिस को झाड़ा, फिर पुलिस ने उन शिवसेना के गुंडों पर FIR दर्ज करी,वह भी बेल मिले ऐसी कलमे लगायी है,यानि उन नपुसंक गुंडों को पकडे जाएंगे चाय पिलाई जाएँगी और दूसरे बड़े गुंडे आकर उनको जामिन पर छुडवाके ले जायेंगे,
जनता के महाराष्ट्र सरकार को सवाल
जनता महारष्ट्र की सरकार और उनके आका शरद पावर को सवाल पूछती है
शरद पावर जी आप लोग भी मदन शर्मा जी की पिटाई का समर्थन करते है ?
होम मिनिस्टर कंगना के पीछा छोड़े और ये गुंडों को कितनी कड़ी सजा दिलाएंगे ?
उद्धव ठाकरे हम या जनता भी आपको तभी इज्जत देंगी जब आप खुद उस बुजुर्ग के घर जाकर माफ़ी मांगेगे और आपके नपुसंक गुंडों को वहा की जनता के सामने थप्पड़ मरेंगे,
आपके पिता श्री बालासाहेब सबसे बड़े कार्टूनिस्ट थे, किसी के भी कार्टून बनाते थे, कितने लोग मातोश्री आये थे ? उल्टा लोग बालासाहेब के उस व्यंग कार्टून की तारीफ करते थे,
मदन शर्मा जी की एहम बात
मदनजी ने एक टीवी इंटरव्यू में पत्रकार के सवाल पर जो कहा है सबको झंझोड़ ने वाली बात है, उन्होंने कहा की हमने यानी मदन शर्मा जी ने कहा की उन्होंने कभी ना जात देखा ना कोई पार्टी, सिर्फ देश देखा देश की रक्षा के बारे में सोचा,मगर ये नहीं सोचा था.........
इसे भी पढ़े
इसे भी पढ़े
संवादाता टिप्पणी : महारष्ट्र में शिवसेना गुंडागर्दी कर रही है शिवसैनिक खुश है,(सामना में लिखा है उखाड़ लेना ), दूसरी और शिवसेना का साथी दल एनसीपी कांग्रेस धृतराष्ट्र बने है,अब कृष्णा कौन बनेंगे वह देखना ज़रूरी है
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे