Jaya Bachcan,Ravi Kishan कौन खरा कौन खोटा ?
लोकसभा सत्र के पहले दिन ही बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार ने सरकार को विनती करी की इस दूषण को पूरी तरह ख़त्म करा जाए, नहीतो ड्रग्स युवा पीढ़ी को खोखला कर देंगी, यह मामला उठानेकी मुख्य वजह हालहि मे रिया चकर्वर्ती सुशांत सिंह केस की जांच में NCB ने ड्रग्स कनेक्शन की अच्छी खासी जांच शुरू करि और उन्हें उसमे सफलता भी मिल रही है.मगर आज राजयसभा में राज्य सभा सांसद और अभिनेत्री ने लोकसभा सांसद की बात का विरोध करते हुए बॉलीवुड का बचाव करने मैदान में उतर आयी कहने लगी बॉलीवुड को बदनाम करने की शाजिश है और रवि किशन और कंगना रानौत के लिए कहा की जिस थाली में खाते है उसीमे छेद करते है ,इसीलिए
![]() |
Jaya Bachcan,Ravi Kishan,Kngna ranaut image loaded by https://news.abplive.com/ |
रवि किशन ने जया पर किया पलटवार करते हुऐ कहा
मैंने मेरी थाली खुद सजाई है मुझे किसी ने परोसा नहीं,और मैंने क्या गलत कहा ? और मैंने खुद खुद को बनाया जनता का साथ मिला,जनता ने सुपर स्टार बनाया एवं सांसद चुन कर जनता की सेवा करने उनके हित की बात करने भेजा है,,और में जनता के हित की ही बात करूंगा,
कंगना ने भी पलटवार करा:
कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा की जाया जी मेरी जगह आपकी बेटी होती ,या शुशांत की जगह आपका बेटा होता तब भी आप यही करते ?
इसे भी पढ़े congress का हाथ ड्रग्स सप्लायर्स और नशेड़ियों के साथ ?
संवादाता की कड़क और तीखी बात :
जया बच्चन महानायक के परिवार से है उनको सोच समज कर टिप्पणी करनी चाहिए,उनके बयान से तो साफ़ लग रहा है की उनका समर्थन है ड्रग्स रैकेट को, एक मुर्ख सांसद ही ऐसा कह सकता है की सरकार प्रोटेक्शन दे इस मामलेमे बॉलीवुड को , यानी जया जी क्या आप चाहती है की बॉलीवुड के नए जनरेशन को ड्रग्स से बर्बाद करने की मुहीम को केंद्र सरकार प्रोटेक्शन दे ?
जया बच्चन का पूरा परिवार बरसो से फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ा है, सब कोई जनता है बॉलीवुड में कौनसी गल्ली में क्या चलता है,बच्चन परिवार नहीं जानता था की कौन नसेड़ी है क्या गोरख धंधे चलते है,
बॉलीवुड का एक बड़ा परिवार और एक सांसद होने के नाते आज तक इस बात को जया बच्चन ने क्यों उजागर नहीं करा की बॉलीवुड में से ड्रग्स और चरसी लोगो को खदेड़ा जाए ? क्यों कभी राज्य सभा में मुद्दा नहीं उठाया ,ना प्रधानमंत्री को कहा ? क्या वह चाहती थी और है की बॉलीवुड ऐसे ही "उड़ता बॉलीवुड" बन जाए ?
जनता के सवाल:
जो बात रवि किशन ने उठाई यह बात जया बच्चन को उठानी चाहिए थी उसकी जगह पर उल्टा बयांन ?इसकी दो वजह हो सकती है एक तो जय बच्चन को फ्री की पब्लिसिटी चाहिए या फिर महारष्ट्र सरकार का दबाव बढ़ा है बॉलीवुड की हस्तियों पर की उनके फेवर में बयान दिए जाए,जससे डरके मारे ऐसा बयांन दिया है,
क्यों शिवसेना के ऊपर एक भी शब्द नहीं बोला जिनके गुंडों ने बुजुर्ग और पूर्व,नेवी ऑफिसर की पिटाई करी उसे न्याय दिलाने के लिए ?
क्यों 3 महीने से चुप थी अभिनेत्री नहीं तो सांसद की हैसियत से यह क्यों नहीं कहा की मुंबई पुलिस सही जांच करे सुशांत और दिशा के मौत कि ?
संवादाता : राजू पटेल
सभी पार्टियों से निवेदन है की राज्य सभा में जान हित के बारे में सोचने वाले बुद्धिष्ठ लोगो को भेजे,जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे