kangna ranaut vs shivsena -किसने क्या उखडा ?
आने वाली आकर चली गयी क्या उखाड़ लिया ? दो करोड़ की तोड़फोड़ से खुश क्यूंकि सोच उतनी ही थी, फिल्मो में ५ करोड़ के सेट को शूटिंग के बाद धराशयी कर देते है फिल्म वाले और कलेजे को आंच भी नहीं आती,इसीलिए लोग कहने लगे की एक स्त्री ने सेना की पूछ काटी और चली गयी और लोग ट्वीट करते रहे, इसीलिए कहता हु kangna ranaut vs shivsena -किसने क्या उखडा ?
kangna ranaut vs shivsena -किसने क्या उखडा ?
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बिच काफी खींचातानी चलती रही,आज कंगना मनाली चली गयी.क्यूंकि BMC का नया कानून था की अगर 7 से ज्यादा मुंबई में रहना होगा तो करन्टाइन होना पड़ेगा, तो कंगना को कोई फर्क नहीं पड़ता की कुछ दिन वो मनाली रहे कुछ दिन मुंबई,
मगर सोचना शिव सैनिक और महारष्ट्रीयन जनता को है की कुछ महीने पहले की बात करे तो मुंबई में कश्मीर की आज़ादी के नारे लगे,पाकिस्तानी ध्वज भी लहराया तभी यही सरकार यही शिव सेना और यही मुंबई पुलिस कहा थी ? मुँह फाड् के देख रहे थे तभी और आज कंगना के वही कश्मीर के बयांन पर महाराष्ट्र की अस्मिता और मुंबई पुलिस का अपमान कैसे हुआ समजा सकते है संजय राउत ?
शिवसेना के MLA अपने मालिक को खुश करने के चक्कर में बेहूदा ट्वीट करते है
और जब कंगना आयी उसके पहले भी शिवसेना के कुछ MLA बेहूदी भाषा में ट्वीट करते रहे, और वही लोग कंगना मनाली वापिस जा रही थी तब ट्वीट किया,की आयी और आज चली गयी अपने प्रसंसको के चेहरे पर कालिख पोछ कर,और लिखा की पूंछ,,,,, डालके .. ऐसा कोई भद्दा कमेंट करा,
इसे भी पढ़े
जनता क्या कहने लगी :
तो उनको अब जनता कह रही है की एक लड़की तो तूफान बनकर आयी तुम्हारे मुँह पर कालिख भी लगा गई और अपने आप को मगरमच्छ समझने वालो की पूंछ भी काट गयी और पूरी सेना कुछ ना उखाड़ पायी,
ऑफिस तोड़ कर खुश हुए,करोडो के सेट शूटिंग पूरी होने के बाद लाखो रुपये देकर तुड़वाना पड़ता है, तब भी फिल्म लाइन वालो को कुछ नहीं दुखता,
जो व्यक्ति 50 करोड़ का बंगलो खरीद सकता है उसके लिए 2 करोड़ कोई मायने नहीं होते MLA साहेब,
जनता कहती है की जितना जोर पूरी सरकार और BMC ने मिलकर एक स्त्री के पीछे लगाया उसका आधा ध्यान कोरोना महामारी को रोकने के लिए करा होता तो ज्यादा बहेतर होता,
जनता कहती है की मुंबई पुलिस की इज्जत क्यों मिटटी में मिलाई गई, क्या यही ड्रग्स मामले का कोई जवाब है मुंबई पुलिस या सरकार के पास,
कड़क और तीखी बात :
अब आप लोगो की पोल जो खुली और इज्जत गई उसके सामने 2 करोड़ कुछ नहीं,मुंबई की जनता क्या कहने लगी है वह भी जाने जरा ?
आज तक मुंबई की सभी जनता नहीं जानती थी की 2005 से डॉन दाऊद इब्राहिम का माकन तोड़ने का आदेश मिला है हाईकोर्ट की और से फिरभी डरपोक BMC वह 15 साल से पूंछ सही जगह रखकर बैठी है क्यूंकि डरते है दाऊद से ?
एयरपोर्ट पर जुलुस लेकर गए, आपका स्टाफ था नारे लगाने में क्या उखाड़ा,कहा गयी पूंछ ?
वह आयी पुरे देश से सहानुभूति पायी, वह कालिख पोंछ कर चली गयी और तुम माननीय बालासाहेब ने बनायीं इज्जत को पानी में मिलाकर खुश होने लगे ?
MLA साहेब आपने कभी सेन्ट्रल की "Y ' केटेगरी या कोई सुरक्षा पायी है ? उसने पा ....ली .........
इतना लिखने का उदेश्य वही है की अब बस करे जनता को डरना और उकसाना, नेता एक बार 5 साल के लिए बेवकूफ बना सकता है जनता को,.... हमेशा के लिए नहीं,
आपके कार्यकर्ताओ ने बुजुर्ग रिटायर नेवी ऑफिसर पर हाथ उठाया उसका परिणाम आपके वोटर आपको BMC चुनाव में देंगी,वह याद रखना,ये सब लिखना अच्छा नहीं लगता मगर कुछ शिवसेना के नेताओ ने बालासाहेब ने कड़ी करि हुई इमारत को खोखला करना शुरू करा है,
आज भी एक शिवसैनिक है जिन्होंने जब शिवसेना में नहीं थे तब कहा था की में बाप बेटे सबके कपडे उतारकर रहूंगा, शिव सेना को ध्वस्त करके रहूंगा, जिसे नारायण राणे अच्छी तरह जानते है और उन्होंने PC में यह कहा भी है, तो क्या वह व्यक्ति श्री बालासाहेब ठाकरे जी की बनायीं शिवसेना को कौन धवस्त करना चाहता है ?
संवादाता: राजू पटेल
आप अपनी राय निचे दिए गए टिप्पणी बॉक्स में अवश्य करे,और सब्स्क्राइब करे महारष्ट्र जागरण ,जय हिन्द ,जय भारत ,सत्यमेव जयते
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे