ठाकरे सरकार -मुंबई के स्वर्णिम इतिहास में black page- देवेन्द्र फडणवीस
ठाकरे सरकार मुंबई के स्वर्णिम इतिहास में black page, देवेन्द्र फडणवीस ने आज मुंबई में पत्रकारों से बात की एवं काले पन्ने नामक एक पुस्तक वितरित की,
देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार के एक साल पुरे होने पर कुछ एहम सवाल उठाये है सरकार के काले पन्ने नामक पुस्तक वितरित भी करा,
राज्य सरकार को 1 साल के कार्यकाल की प्रगति पुस्तिका सुप्रीम कोर्ट और मुंबई हाईकोर्ट द्वारा दिए गए दो निर्णय, सरकारी तकनीक का व्यापक दुरुपयोग- दमनकारी नीति है,
Read >>>> महाराष्ट्रमें हो सकता है सत्ता परिवर्तन-देवेन्द्र फडणवीस ने क्या कहा ?
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ने एक साल में क्या किया, इस बारे में मुख्यमंत्री इंटरव्यू में कुछ नहीं कह पाए कि आगे की दिशा क्या है, फडणवीस ने कहा की मैंने ऐसा धमकी देने वाला मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा था, वह संविधान की शपथ भी भूल गया था, यहाँ तक की मेट्रो कार शेड को स्थगित करने का निर्णय मुंबईकरों के लिए अन्यायपूर्ण है,
कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल सरकार
देश में सबसे ज्यादा मरीज, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें!, 15 दिन तक बाथरूम में पड़ी रही सड़क पर मौत इस तरह की गंभीर वास्तविकता के साथ यह कहा जाता है कि कोरोना की स्थिति को अच्छी तरह से संभाला गया था,
किसानो को किये वादे भुला दिए
किसानों को 25,000 रुपये और 50,000 रुपये का वादा याद क्यों नहीं है? सरकार ने किसानों को कोई सहायता नहीं दी।
Read >> कंगना के office तोडा BMC ने और मुआवजा मुम्बईकर चुकाएंगे ? लोग महिला का घर तोड़के मर्द बनते है ?
मराठा आरक्षण जानबूझकर भूले
महाराष्ट्र की जानता को किया अहम् वादा मराठा आरक्षण, भाई जब पूर्व सरकार में थे तभी तो सामना में खूब लिखा, जनता को वादा करा और कांग्रेस एनसीपी की गोदी में जाते है उसे भुला दिया, क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट में वकील पेश नहीं हुआ, छात्र तड़प रहा था,हमने यह सुनिश्चित किया था कि इस कानून को लागू करते समय ओबीसी आरक्षण को धक्का नहीं दिया जाएगा।
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा सरकार किसी भी मुद्दे पर जनता को संतुष्ट नहीं कर पायी,क्यूंकि सरकार में अंदुरुनी समन्वय नहीं है,और राज्य की जनता को सीएम का कहना है की आपका परिवार आपकी जिम्मेदारी है।
Read >>> शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के वहां ED के छापे-जितने मुँह उतनी बात
देवेंद्र फडणवीस ने कहा की हम शिकायतें एवं लोगों के मुद्दों पर आंदोलन करते रहेंगे, क्योंकि जनता के मुद्दों पर सरकार को जगाना हमारा काम है, लोगों ने देखा है कि उनकी सरकार कैसी चल रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा की उन्होंने कोरोना अवधि के दौरान अकेले कोरोना के लिए 100 से अधिक पत्र लिखे गए हैं, और शिवसेना पर तंज मारते हुए कहा की बीजेपी का हिंदुत्व नहीं बदला है, लेकिन अगर आपकी(शिवसेना ) धमनियों में हिंदुत्व बहता है, तो आप किसके साथ घुटने टेकते हैं ? वीर सावरकर का अपमान करने वालों के साथ? और क्या शिवसेना ने अब हिंदुत्व छोड़ दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे