धनतेरस के शुभ दिन को अशुभ बनाने गलती से भी यह चीजे न खरीदें
कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि जो कार्तिक मास में आती है उस दिन हिन्दू परंपरा के मुताबिक धनतेरस मनाया जाता है. 2020 में धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा. उस दिन नयी चीजे खरीदने का विशेष महत्व है,क्यूंकि मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता बनी रहती है.
![]() |
dhanteras image loaded by https://www.abplive.com |
मगर एक बात ध्यान में रखना की सनातन हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता भी है की कुछ चीजे धनतेरस को खरीदना अशुभ मन जाता है
काले रंग की चीज लेने से बचे
धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए.क्यूंकि धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है,शुभ मुहृत हो या शुभ दिन कभी काला रंग इस्तेमाल नहीं होता, काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है इसलिए उसदिन काले रंग की चीजें खरीदने से बचें.
लोहे और स्टील की चीजें
लोहे से बनी चीजें इसीलिए नहीं खरीदनी चाहिए क्यूंकि ज्योतिष शास्त्र का कहना है की उस दिन लोहे से बनी चीजें घर पर लाने पर राहु ग्रह (Rahu Grah) की अशुभ छाया पड़ जाती है. राहु की नजर पड़ते ही परेशानियां बढ़ने लगती हैं.स्टील भी लोहे का ही एक रूप है,
कांच का सामान भी नहीं
कांच के सामान को भी राहु ग्रह से होता है इसलिए धनतेरस के दिन कांच की चीजें खरीदने से बचना चाहिए
धारदार चीजें
धनतेरस के दिन को शुभ दिन कहते है तो कभी भी उसदिन तो चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बिलकुल बचना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे