गुजरात सरकार ने गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए उठाया बड़ा सराहनीय कदम
मुख्यमंत्री अमृतं माँ एवं माँ वात्सल्य यह योजना गुजरात चल रही थी ,जिसके तहत गरीब अपना इलाज करवाता था ,मगर अब राज्य सरकार ने मध्यम वर्ग के बुजुर्ग लोगो को इस योजना में शामिल करा है, इस योजना के चलते मध्यम परिवार को बड़ी बिमारी के सामने लड़ने में अब बड़ी रहत मिलेंगी, बड़े ऑपरेशन के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा,पढ़े और अपनों तक पहुंचाए इस बात को,
मध्यम वर्गीय सीनियर सिटीजन के लिए अच्छी खबर
गुजरात सरकार की माँ वात्सल्य योजना के तहत किसीभी जातपात का भेद ना रखते हुए सालाना 6 लाख तक इनकम रखने वाले 60 साल से अधिक आयु वाले जिनके पास सीनियर सिटीजन का प्रमाणपत्र हो ऐसे लोगो को 5 लाख रुपये तक की तबीबी चिकित्सा जो नियमो के आधीन खर्च हुआ है उसे गुजरात सरकार बिलकुल मुफ्त देंगी, वाकही इस योजना से मध्यम वर्ग को खूब लाभ हो सकता है,मदद मिल सकती है,इसका अमल एक (01) एप्रिल 2020 से हो चूका है,जिन्हे इस योजना के बारे में मालुम नहीं वह इसे पढ़े,इलाज कहा कौनसी अस्पताल में ले सकते है उसका लिस्ट निचे दिया है, इस लिंक को गुजरात की सभी जनता तक पहुँचाने में आप हमारी मदद करे,लिंक को कमसे कम 10 लोगो को अवश्य भेजे,
Click & Read >> मुख्यमंत्री अमृतम माँ - माँ वात्सल्य योजना के तहत सहायता के लिए पात्र मुख्य अस्पतालों की सूची
"मुख्यमंत्री अमृतम माँ" एवं "माँ वात्सल्य"योजना के जरिये बीमारिया के लिए कैशलेस सेवा दी जाएगी
कार्डियोवैस्कुलर रोगी-रेनल(किडनी) मुद्दे और दायित्वों-तंत्रिका सबंधी रोगी-आग से पीड़ितों-पोली-ट्रामा रोगी-कैंसर (मालिग्नेंसी ) पीड़ितों-नव- प्रसव (नवजात ) रोग जो ६२८ परिभाषित प्रक्रियाओ को उनके अनुवर्ती प्रक्रियाओं को के साथ कवर करते है|
इस स्कीम के तहत, योग्य परिवार निम्नलिखित बीमारियों पर नकदी रहित उपचार का दावा कर सकते है,
नुरोलॉजिकल बीमारिया-बर्न्स-पोली- आघात-कैंसर-हृदय रोग
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे