राहुल गाँधी की निकली हवा -कहा M नाम वाले तानाशाह होते है- तो मोहनदास गाँधी और मोती लाल नेहरू एवं मनमोहन सिंह क्या थे ?
![]() |
राहुल गाँधी |
![]() |
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बुधवार फरवरी 03, 2021 को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और उनका नाम लिए बिना उनकी तुलना तानाशाहों से करने का प्रयास किया।
राहुल ने इस ट्वीट में लिखा कि इतने सारे तानाशाहों के नाम ‘M’ (एम) से ही क्यों शुरू होते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में जिन तानाशाहों के नाम शेयर किए उनमें मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, हुस्नी मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो, मुशर्रफ के नाम शामिल थे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गाँधी को उनके ही सवाल पर आड़े हाथों ले लिया। राहुल गाँधी के ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे पूछा कि ‘एम’ नाम के सभी तानाशाह, तो मोहन दास करम चंद गाँधी, मोती लाल नेहरू और मनमनोहन सिंह कौन? इसके साथ लोगों ने मंडेला, मार्टिन एल किंग, मलाला कई बड़ी समेत महबूबा मुफ्ती, ममता बनर्जी, मुलायम सिंह का भी जिक्र किया।
Read >> रिहाना तुम कैमरे के सामने अपना नितम्ब हिलाने वाली पुसी कैट डॉल- कंगना ने रिहाना की निकाली हवा
सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गाँधी ने चीनी नेता माओत्से तुंग का नाम क्यों नहीं लिया, जो कुछ वर्षों में लाखों लोगों की मौत का कारण बना। कुछ लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या माओ का बहिष्कार चीन में कम्युनिस्ट पार्टी और भारत में कॉन्ग्रेस पार्टी के बीच गुप्त संबंधों का संकेत देता है।
टिप्पणी - देश की महानता है की ऐसे नेताओ को सहन कर रहा है,और कुछ लोग ऐसे बुद्धिशाली राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है
Note : महाराष्ट्र जागरण को फॉलो एवं सब्स्क्राइब करे जिससे खबरे आपतक पहुँचाना आसान हो,आपका साथ हमें प्रोत्साहन देता है, हम कुछ ही समय में सनातन हिन्दू धर्म की एक सीरीज चालु कर हिन्दू संस्कृति से जागृति लाने का प्रयास करेंगे, आप ने हमें फॉलो किया होंगा तो बात आप तक पहुंचाना आसान होगा, धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे