Breaking News

टीनएज में सेक्स और प्रेग्नेंसी जैसे बेटी के सवाल पर पिता अनुराग कश्यप ने क्या जवाब दिया ?

फिल्म निर्माता एवं दिग्दर्शक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता से हर मुद्दे पर बात की। आलिया एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहाँ उन्होंने अपने पिता से कई सवाल पूछे। और उनके पिता ने बेबाक जवाब भी दिए... 

                       आलिया कश्यप पिता अनुराग कश्यप के साथ ,तस्वीर के लिए साभार हिंदुस्तान टाइम्स           

अनुराग कश्यप की बेटी ने अपने पिता को सेक्स, वन नाइट स्टैंड और प्रेग्नेंसी से लेकर शराब पीने तक को लेकर सवाल पूछे। बातचीत के दौरान आलिया ने अनुराग से पूछा, “क्या वीड (ड्रग्स) एक्सेप्टेबल है?” इसके जवाब में अनुराग ने कहा कि इस बारे में डॉक्टर ही बता सकते हैं। कोई भी चीज अच्छी या बुरी नहीं होती है। ये उसके रिजल्ट पर निर्भर करता है। लेकिन मैं सभी को यही कहूँगा कि जिसे जो पसंद हो उसे वो करना चाहिए।”

आलिया ने पिता को अगला सवाल किया कि क्या अनुराग उसके ब्वॉयफ्रेंड को पसंद करते है? तब फिल्म निर्माता ने कहा, “शेन (शेन ग्रीगोइरे, आलिया का अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड है) अच्छा लड़का है। मुझे तुम्हारे दोस्तों और खास करके लड़कों को लेकर चयन काफी पसंद है। शेन बहुत अच्छा है। वह बहुत आध्यात्मिक है, बहुत शांत है, उसके पास बहुत सारी खासियत हैं जो 40 साल के पुरुषों में नहीं होती हैं। मुश्किल परिस्थितियों में होने के मामले में भी वह अच्छा है।”

आलिया ने अपने पिता से अब जो सवाल करा वह शायद ही कोई बेटी अपने पिता से ऐसा सवाल कर सकती है, आलियाने पूछा कि अगर आपकी बेटी टीनएज में सेक्सुअली एक्टिव रहती तो आपके लिए सही रहेगा? इस सवाल के जवाब में अनुराग कश्यप ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि उन्हें केवल इस बात की चिंता रहेगी कि उनकी बेटी सुरक्षित रहे। उसे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। बाकी उसकी अपनी मर्जी है।

अपने अगले सवाल में आलिया ने पूछा कि अगर वो शराब पीती हैं तो उनका रिएक्शन क्या होगा? अनुराग ने जवाब दिया तुम पहले ही ऐसा कर चुकी हो। तुम हर बार बहुत ज्यादा पी लेती हो। इसके बाद मुझे तुम्हारे सारे फ्रेंड्स को कॉल कर पूछना पड़ता है।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ सोने के सवाल पर अनुराग ने कहा, “यह तुम्हारा अपना डिसीजन है कि तुम किसके साथ रहती हो। मैं केवल इतना चाहता हूँ कि तुम सेफ रहो। जब भी ऐसा हो अपना फोन ऑन रखना ताकि तुमसे बात कर सकूँ।”

आलिया कश्यप ने पिता अनुराग कश्यप से अगला सवाल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किया कि अगर वह कभी प्रेग्नेंट होती हैं और उनको आकर इस बारे में बताती हैं तो उनका कैसा रिएक्शन होगा। इस सवाल के जवाब में फिल्म निर्माता ने कहा, “मैं देखूँगा और तुमसे पूछूँगा कि क्या तुम यह चाहती हो। और फिर जो तुम चाहोगी, तुम जो कुछ भी करना चाहोगी, मैं हमेशा उसके साथ जाऊँगा, यह बात तुम जानती हो।”

इस पर स्टार किड्स ने पूछा कि आप क्या उम्मीद करेंगे और क्या कहेंगे? इस पर अनुराग कश्यप ने कहा, “तुम्हें जो भी पसंद होगा वो मुझे स्वीकार होगा। मैं तुमको बिल्कुल बताऊँगा कि इसके लिए एक कीमत चुकानी होगी, लेकिन इसके आखिरी मैं अभी भी वहीं रहूँगा।”

वहीं ‘वन नाइट स्टैंड’ के सवाल कश्यप ने कहा कि ये उन्हें समझ आना चाहिए कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वहीं शादी से पहले शरीरिक संबंध बनाने को उन्होंने सामान्य सी बात करार दिया है। फिल्म निर्माता ने कहा कि वही करो जो आप करना चाहते हो।

Video : देखे एक पिता बिंदास बेटी के सवालों के क्या जवाब देते है ?

आलिया ने सवाल किया अगर वो उसे पोर्न देखते पकड़ लेते हैं तो क्या करेंगे? इस पर अनुराग कश्यप ने कहा कि वो उसे करने देंगे।

आलिया अमेरिका में रहती हैं, हाल ही में अनुराग कश्यप की तबीयत खराब होने के बाद आलिया अमेरिका से लौटी हैं। वो वहीं पढ़ाई करती हैं। 

इससे पहले उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था कि वह अपने पेरेंट्स से कभी भी कोई भी बात नहीं नहीं छिपाती हैं। यहाँ तक कि डेटिंग और ड्रिंक करने की बात भी वह उनसे शेयर करती हैं।




कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे