Breaking News

Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना काल में पटरी पर दौड़ती हुई ट्रैन की संख्या काम हो गयी थी, जिसे अब कोरोना  के कम होते मामलों के बीच रेलवे भी रफ्तार पकड़ने लगी है। उत्तर मध्य रेलवे ने रविवार को एलान किया कि उसने 12 स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है।


उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढ़ील देने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे ने रविवार को एलान किया कि उसने 12 स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। 

इनमें कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट, लखनऊ-आगरा सुपरफास्ट और आगरा-अजमेर सुपरफास्ट समेत कई अन्य ट्रेन शामिल हैं। 12 स्पेशल ट्रेनों को छह जून यानी रविवार से अगले आदेश तक पहले की तरह शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने दो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी  है।  

वहीं, दूसरी ओर शनिवार को पूर्वी मध्य रेलवे ने उन ट्रेनों का विवरण साझा किया जिनकी सेवाएं 5 और 6 जून से बहाल की गईं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे द्वारा जोन के विभिन्न वर्गों में निलंबित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने  अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा जो पहले की तरह था।

कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे