Breaking News

मुंबई की 'सत्यम शिवम सुंदरम’ सोसायटी ने पेंट कर क्यों लिखा ? - NO KISSING ZONE

मुंबई के बोरीवली इलाके में सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के निवासी परेशान हो चुके है लोगो को किस करते देख कर, वे अपने घर के पास इस तरह का माहौल नहीं चाहते। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

                                          ' NO KISSING ZONE' का साइन (फोटो: इंडिया टुडे)

मुंबई के बोरीवली में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ सोसायटी के लोगों ने कपल्स की गंदी हरकतों से तंग आकर सोसायटी के बाहर ‘ NO KISSING ZONE’ का साइन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोसायटी के लोगों का कहना है कि वे लॉकडाउन के समय से ही शाम 5 बजे से देर रात तक बाइक और कारों में सवार कपल्स को किस करते और आपत्तिजनक स्थिति में देखते आ रहे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद इस तरह की घटनाएँ ज्यादा बढ़ गईं। परेशान होकर उन्होंने अपनी सोसायटी के गेट के बाहर पेंट कर ‘नो किसिंग जोन‘ लिख दिया।                                          

'सत्यम शिवम सुंदरम’ सोसायटी के निवासी कैलाशराव देशमुख ने कहा कि वे लोग कपल्स या किसिंग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे अपने घर के पास इस तरह का माहौल नहीं चाहते। इससे हमारे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। उनका कहना है कि शुरुआत में यहाँ के लोगों ने कपल्स को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने और यहाँ आकर रोजाना ऐसी हरकतें जारी रखे, उसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में सोसायटी के लोगों ने कपल्स के वीडियो बनाकर स्‍थानीय कॉर्पोरेटर को दिखाए। उस दौरान कॉरपोरेटर ने इस वीडियो को पुलिस को देने को कहा, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने मिलकर गेट के बाहर ‘नो किसिंग जोन’ ( NO KISSING ZONE) का साइन लगाना उचित समझा।

देशमुख ने आगे कहा कि इसके बाद से अब कपल्‍स का आना पहले से काफी कम हो गया है। कुछ लोग यहाँ सेल्फी लेने आते हैं। वे जब गाड़ी पार्क करने के बाद नीचे उतरते हैं और यह साइन देखते हैं तो उन पर इन सबका साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे