कोवैक्सीन पर भ्रामक जानकारी फैला NDTV पत्रकार श्रीनिवासन ने डिलीट मारा ट्वीट, माँगी माफी
श्रीनिवासन द्वारा गलती मान लेने के बावजूद ट्विटर यूजर्स को उनका ढंग पसंद नहीं आया। इसलिए कई यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई क्योंकि वह पहले ही लोगों में पैनिक वाली स्थिति बना चुके थे।
NDTV पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने 3 अगस्त को अपने एक ट्वीट को लेकर माफीनामा जारी किया। इस ट्वीट में उन्होंने भारत बायोटेक ‘कोवैक्सीन’ को लेकर टिप्पणी की थी। अपनी माफी में उन्होंने कहा कि कई नेटिजन्स को उनका एक ट्वीट भ्रामक लगा क्योंकि उसमें वह ये स्पष्ट नहीं कर पाए थे कि कोवैक्सीन जिसके 'शुरुआती बैच घटिया थे’ उन्हें बाहर नहीं भेजा गया। उन्हें लगता है कि बात सही ढंग से रखनी चाहिए थी।
ट्वीट में उन्होंने कहा,“जैसा कि कई लोगों ने ध्यान दिलवाया कि मेरा एक ट्वीट जो कि डॉ एनके अरोड़ा के इंटरव्यू पर आधारित था, उसमें यह साफ नहीं हुआ था कि कोवैक्सीन के शुरुआती बैच घटिया थे और उनका इस्तेमाल वैक्सीनेशन प्रोग्राम में नहीं किया गया।”
अपने अन्य ट्वीट में उन्होंने माना कि उन्होंने अपनी बात को सही तरह से प्रस्तुत नहीं किया और वह बेहतर कर सकते थे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने बाद के ट्वीट में स्पष्ट किया था लेकिन शुरुआती ट्वीट को और बेहतर ढंग से लिखा जा सकता था। मैं ओरिजनल ट्वीट हटा रहा हूँ। मैं किसी भी कन्फ्यूजन के लिए सबसे क्षमा चाहता हूँ।”
अपने एक ट्वीट में यह बताकर कि उन्होंने अपनी बात डॉ एनके अरोड़ा के इंटरव्यू पर आधारित कही थी, श्रीनिवासन ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ट्वीट उनके निजी विचार थे। अपने संस्थान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, “ये मेरे पर्सनल ट्वीट थे। एनडीवी महीनों से वैक्सीनेशन कैंप को बढ़ावा दे रहा है, जिसका जाहिर तौर पर मैं भी समर्थन करता हूँ”
यहाँ यह भी गौर देने वाली बात है कि श्रीनिवासन का ट्वीट ट्विटर प्लेटफॉर्म पर काफी देर रहा, लेकिन सोशल मीडिया साइट ने इस पर भ्रामक का टैग नहीं लगाया और न ही कोई कार्रवाई की जबकि ट्वीट को गलत साबित करने वाले पर्याप्त सबूत मौजूद थे।
बता दें कि श्रीनिवासन ने अपना भ्रामक ट्वीट सोमवार को शेयर किया था और वहाँ भारत बायोटेक कोवैक्सीन को घटिया क्वालिटी का कहा था जबकि डॉ अरोड़ा ने यह बात साफ कही थी कि जो बैच बेकार था उसे बाहर भेजा ही नहीं गया। जैन ने न जाने क्या सोचकर अपने शुरुआती ट्वीट में इस बात का उल्लेख नहीं किया। बाद में ये ट्वीट वायरल हुआ और इस पर सैंकड़ों लाइक और ट्वीट भी आए, जिन पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए।
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे