पश्चिम बंगाल: नेता और फुरफुरा शरीफ के मौलवी सिद्दीकी ने कहा-हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उनका 'सिर काट दिया जाना चाहिए, वीडियो वायरल
सिद्दीकी कहता है कि जो लोग बांग्लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक देवता के चरणों के पास कुरान की एक प्रति रखते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उनका 'सिर काट दिया जाना चाहिए।
विवादित नेता - मौलवी पीरजादा अब्बास सिद्दीकी (साभार: प्रभात खबर)पश्चिम बंगाल के फुरफुरा शरीफ के मौलवी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। कट्टरपंथी मौलवी ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान रखने वालों के सिर कलम करने की बात कहा है।
भड़काऊ भाषण देने वाला पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की वीडियो वायरल है। इसमें बांग्ला भाषा में सिद्दीकी कहता है कि जो लोग बांग्लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल में एक देवता के चरणों के पास कुरान की एक प्रति रखते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उनका ‘सिर काट दिया जाना चाहिए।’ रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्दीकी ने भड़काऊ भाषण शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 24 परगना में एक भाषण के दौरान दिया।
अब्बास सिद्दीकी ने युवकों के दुर्गा पूजा में शामिल होने को गलत बताया। सिद्दीकी ने ये भी कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि उन्हें कुरान का अपमान करने का हक है तो मैं अब्बास सिद्दीकी ये कहता हूँ कि मुझे उनका सिर काटने का हक है।
अब्बास सिद्दीकी का विवादित वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से कुरान की एक प्रति रखने के मामले में जाँच की माँग कर डाली।
भाजपा नेता तरुण ज्योति तिवारी ने कोलकाता पुलिस में सिद्दीकी की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अब्बास सिद्दीकी ने गला काटने की धमकी दी है और हनुमानजी का भी अपमान किया है। वे अब वाममोर्चा का सांप्रदायिक चेहरा बन गए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश के कॉमिला जिले ननुआ दिघी में दुर्गा पूजा के पंडाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा जमकर तोड़फोड़ मचाई गई। कहा जा रहा है कि कुरान की जिस तस्वीर को लेकर ये हिंसा हुई, वो एडिटेड है और फोटो को एडिट करके जानबूझ कर वायरल किया गया था।
इससे पहले ये व्यक्ति कोरोना महामारी से लोगों के मरने की भी दुआ कर चुका है खासकर हिन्दुओ के लिए। वायरल हुए एक वीडियो में अब्बास सिद्दीकी को यह कहते सुना गया था कि अल्लाह हमारी दुआ कबूल करे। अल्लाह हमारे भारतवर्ष में एक ऐसा भयानक वायरस दे कि भारत में दस-बीस या पचास करोड़ लोग मर जाएँ। क्या कुछ गलत बोल रहा मैं? बिलकुल आनंद आ गया इस बात में।” इसके बाद वहाँ मौजूद भीड़ मौलवी की कही बात पर खूब शोर के साथ अपनी सहमती दर्ज कराती है।
अब ममता बनर्जी इस मुस्लिम नेता के खिलाफ क्या कदम उठाती है वह भी देखना होगा ?
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे