देश को हर महीने 8700 करोड़ का नुकसान, फिर भी पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने दी राहत: एनडीए शासित राज्यों में कितना सस्ता होगा जरूर पढ़े
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और अपने-अपने राज्यों में भी जनता को ज्यादा राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की घोषणा की।
केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है यानी आज सुबह से ही पेट्रोल और डीजल पहले के मुकाबले सस्ता मिलना शुरू हुआ,
अभी तक केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती थी। लेकिन अब यह कीमत पेट्रोल पर 27.90 रुपए और डीजल पर 21.80 रुपए रह जाएगी।
यहाँ बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील की थी, जिसके बाद 10 एनडीए शासित राज्यों में इस बाबत घोषणाएँ हुईं। खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में की जाने वाली कटौती की घोषणा की।
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए प्रति लीटर कम करने का ऐलान हुआ है।
इसी तरह गोवा के मुख्यमंत्री ने “गोवा सरकार पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 7 रुपए की अतिरिक्त कटौती घोषित करि, जिससे डीजल की कीमत में 17 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपए प्रति लीटर की कमी आ गयी ।”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्र सरकार के फैसले की सराहना सराहना करि और असम सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपए की कटौती की घोषणा करि,कर्नाटक में भी राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, “बिहार में राज्य वैट में पेट्रोल पर 1.30 रुपए और डीजल पर 1.90 रुपए और उत्पाद शुल्क पर 5 रुपए और 10 रुपए की कटौती होगी। प्रभावी रूप से पेट्रोल 6.30 रुपए और डीजल 11.90 रुपए सस्ता होगा।”
त्रिपुरा के सीएम बिपलब कुमार देब ने भी ऐलान किया कि वह पेट्रोल डीजल पर 7 रुपए घटाएँगे। यानी त्रिपुरा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपए और 17 रुपए कम होगा।
मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने भी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और बताया कि वो पेट्रोल और डीजल पर 7रुपए वैट की कटौती करेंगे।
गुजरात में भी 7 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल का दाम घटाने का ऐलान हुआ है। वहीं उत्तराखंड ने भी पेट्रोल को 2 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की पूर्ति पेट्रोल-डीजल से करने का प्रयास किया था। इसकी वजह से मार्च से मई-2020 के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इससे पेट्रोल पर एक्साइज करीब 65% बढ़कर 19.98 रुपए से 32.98 रुपए हो गया था, वहीं डीजल करीब 79% बढ़कर 15.83 रुपए से 28.35 रुपए प्रति लीटर हो गया था।
पीटीआई की रिपोर्ट इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक पेट्रोल-डीजल की खपत के डेटा के आधार पर अनुमान लगाते हुए बताती है कि केंद्र सरकार को एक्साइज कटौती से हर महीने 8700 करोड़ रुपए प्रति महीने का नुकसान होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर के बाकी महीनों में यह नुकसान करीब 43,500 करोड़ रुपए का बैठेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे