Breaking News

नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से संबंध :फडणवीस - दिवाली बाद महाराष्ट्र की राजनीति में फूटेगा बम

नवाब मालिक ने फुलझड़ी जलाई मगर फडणवीस बड़ा बम फोड़ेंगे,फडणवीस के बयान के बाद शरद पवार की नींद होगी खराब,

                                                          तस्वीर साभार :ऑप इण्डिया हिंदी 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की मौजूदा सरकार के मंत्री नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से बताए हैं। उन्होंने दीवाली बाद इस संबंध में सबूत जारी करने की बात कही है। इससे पहले मलिक ने फडणवीस की पत्नी अमृता के साथ जयदीप चंदूलाल राणा नाम के एक व्यक्ति की तस्वीर शेयर की थी। दावा किया था कि फडणवीस के संरक्षण में ड्रग्स का धंधा चल रहा है और ड्रग पैडलर राणा ने उनकी पत्नी का म्यूजिक वीडियो फाइनेंस किया था।

फडणवीस ने मलिक के आरोपों को हास्यास्पद बताया है। कहा है कि चार साल पहले रिवर एंथम की टीम ने फोटो खिंचवाए थे, उसे आज जारी किया जा रहा है। चार साल पुराने तस्वीर से संबंध जोड़े जा रहे हैं। 

फडणवीस ने कहा कि जिनके दामाद ड्रग्स केस के आरोपित हैं, वह दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस और जयदीप राणा की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की और पूछा है कि ये कौन है भाई, फिर इसका जवाब खुद ही दिया है कि ये जयदीप राणा है जो एक ड्रग पैडलर है।

उन्होंने कहा कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के ‘रिवर सॉन्ग’ को जयदीप राणा ने ही फाइनेंस किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के ड्रग पैडलर से रिश्ते हैं। इसकी जाँच होनी चाहिए। बता दें कि जयदीप राणा को NCB ने जून 2021 को गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जेल में है। मलिक ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में ड्रग का धंधा चल रहा था।

नवाब मलिक के इस बयान के बाद महाविकास आघाडी के नेता खुश थे, मगर जब देवेंद्र फडणवीस ने प्रेसकॉन्फरन्स करके जो पलटवार किया है और दीवालीके बाद नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड की सांठगांठ के सबुत मीडिया में उजागर करने की चेलेंज दी है तब से शरद पवार और दूसरे नेताओ की नींद खराब हो चुकी है, 

कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे