आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल कहां हो रहा है, कैसे करें चेक ?
यूजर्स को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए जिससे आधार से फ्रॉड को रोकने में मदद मिल सकती है।
मौजूदा दौर में दस्तावेज का मतलब आधार कार्ड (Aadhaar Card) है। हर जगह और काम में आधार को प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है। आपको यह ख्याल भी नहीं रहता है कि आपने कितनी जगह पर Aadhaar Card का इस्तेमाल किया है, जो कि बड़े फ्रॉड की वजह बन सकती है। ऐसा ना हो और इससे बचने के लिए यूजर्स को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए कि कहां-कहां आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है। जिससे आधार से फ्रॉड को रोकने में मदद मिल सकती है। UIDAI की तरफ से Aadhaar Card की हिस्ट्री चेक करने का ऑप्शन दिया जाता है।
कैसे चेक करें Aadhaar हिस्ट्री:
सबसे पहले resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
जहां पर आपको टॉप राइट कॉर्नर पर My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Aadhaar Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जहां पर आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा साथ ही कैप्चा कोड फिल करना होगा।
फिर आपको OTP वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक टैब ओपन होगी, जहां आपको कब से कब तक की आधार हिस्ट्री देखनी है, उन डेट्स को फिल करना होगा।
साथ ही रिकॉर्ड नंबर और मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए डालना होगा। इसके बाद OTP वेरिफाई करना होगा।
इसके बाद आपके सामने आधार हिस्ट्री दिखने लगेगी।
आधार हिस्ट्री को यूजर्स अपने हिसाब से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत
अगर आपको महसूस होता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप इसकी सूचना UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर दे सकते हैं। या फिर help@uidai.gov.in ई-मेल आईडी के जरिए शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।आपको चौकन्ना रहते हुए थोड़े थोड़े समय पर हमेशा यह चैक करना ज़रूरी है की कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे