Breaking News

अग्निपथ (agnipath) के खिलाफ प्रदर्शन में नितीश कुमारने (bihar cm ) क्यों चुप्पी साधी है ?

देशमे अग्निपथ के खिलाफ ज्यादातर दंगे और आगजनी बिहार में ही क्यों ? देश के कुछ राज्यों में केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के खिलाफ युवा नाराज है और सड़को पर उतर आये,कई सरकारी बसे,रेलवे स्टेशन,ट्रैन,पुलिस स्टेशन और अनेक वाहन को आग के हवाले कर दिया,करोडो की सरकारी सम्पति जलकर ख़ाक हो चुकी बिहार में मगर तीन दिन से बिहार के मुख्यमंत्री मौन है ? आखिर क्यों ?


इसीलिए अब सबको लगने लगा की नितीश कुमार नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को निचा दिखाने का मन बना चुके है,और विधानसभा चुनाव का बदला लेने का मन बना चुके है, मगर उनके जैसे काबिल नेता यहाँ थाप खा चुके है,उनको लगता है देश या बिहार जनता बेवकूफ है कुछ नहीं समझती,मगर  गलत फहमी है,अभी खुद बिहार के लोग भी बोलने लगे है की दंगो के पीछे कही नितीश  हाथ तो नहीं है ?

सवाल उठना वाजिब है,विपक्ष आंदोलनकारियों को उकसाये,या  साथ दे सकता है मगर राज्य का  मुख्यमंत्री वह भी एनडीए का हिस्सा है फिर भी चुप्पी साधे हुए है,

 लश्कर में भर्ती होने के ख़्वाब देखने वाले भी सरकारी संपत्ति को आग हवाले कैसे कर सकते है ? वह इतना भी नहीं समझते की उन्हें उकसाने वालो की दुकाने केंद्र सरकार की इस योजना अग्निपथ से बंद होने वाली है,आपकी ही लाखो रुपये फ़ीस बचने वाली है, और लश्कर में जाने वाले आग बुझाते है आग लगाते नहीं,  जो लड़के पूरी बात समज नहीं सकते,सरकारी सपत्ति को आग के हवाले करते है उनको लश्कर में जाने के ख़्वाब देखने भी नहीं चाहिए ,और लश्कर में जानेवाले कभी भी राजनितिक खिलौने नहीं बनते , अगर आपको सरकारी योजना पसंद नहीं आयी तो विरोध करने अनेक तरीके होते है ना की आगजनी,

दंगे करने वाले खुदको सोचना चाहिए की जो राज्य में सबसे ज्यादा सरकारी नुक्सान हुआ ,उपमुख्यमंत्री के घर को निशाना बनाया और उस राज्य का मुख्यमंत्री मौन बैठा है ,जबकि वह भी मोदी सरकार का हिस्सा है। ... लगता है इससे ज्यादा गन्दी राजनीति और कुछ नहीं हो सकती ???

कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे