Breaking News

एकनाथ शिंदे के साथ गए SHIVSHENA के MLA अगर उद्धव ठाकरे के साथ गए तो क्या वह बच पाएंगे ?

आज के तजा समाचार है की 38 MLA  Eknath Shinde के पास पहुँच गए है,अब उद्धव ठाकरे इमोशनली अपील करते है अपने MLA को,तो बेटा आदित्य ठाकरे कहता है की जो गुवहाटी गए वह पैसो के लिए गए,और संजय राउत खुली धमकी देते रहते है,यह तीनो के अलग अलग कलर देखकर कुछ अजीब लगता है,की आखिर उद्धव ठाकरे कया कर सकते है अगर एकनाथ शिंदे सभी को लेकर गुवहाटी से मुंबई आ जाएंगे तब ?

                                                          इमेज के लिए साभार .indiatoday.in

क्या उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे और MLA  बात मानकर शरद पवार और कांग्रेस  से नाता तोड़ कर बीजेपी से रिश्ता बनाएंगे ?

लगता नहीं ऐसा होगा,अभी जो उद्धव ठाकरे अपील कर रहे है वह हाथी के दांत दिखने के होते है,वोह कतई ऐसा नहीं कर सकते, बल्कि होगा यह की शाम,दाम और दंड की निति अपनाई जाएंगी और आधे से ज्यादा MLA को कैसे भी करके खिंचा जाएगा, उसके बाद कैसे भी करके बाकी ढाई साल पूरा करेंगे,और उसके बाद आने वाले चुनाव में इन 38 MLA को टिकट नहीं देकर उनकी राजनीती ख़तम करि जाएंगी,

क्या Eknath Shinde का भी आनंद दिघे साहेब की तरह रहस्यमय मौत हो सकता है ?

सुनने में आया है की आनंद दिघे साहेब की मौत का कारण शिवसेना में उनका बढ़ता प्रभुत्व ही था, कहा जाता है की उनके मृत्यु की असली वजह अभीतक पता नहीं चला, और ना तो इस केस की गहराई से जांच हुई ,ना तो शिवसैनिकों ने कभी जांच की मांग करि,  मगर हमें यह उम्मीद कम लगती है, मगर ये जरूर होगा की पार्टीमें Eknath Shinde के प्रभुत्वको आहिस्ता आहिस्ता कर दिया जाए, और उनके सामने एक नया नेता खड़ा कर दिया जाए जो शिंदे  जी का ख़ास हो,

लोगो का क्या कहना है ?

लोगो को मानना है की जो लोग शिंदे जी  पीछे से  आये है उनकी ईमानदारी को पूरी तरह टटोल कर देख ले,कही पीछे से आये ३ MLA को शरद पवार की सलाह लेकर उद्धव  ठाकरे ने तो नहीं भेजा ,शिंदे जी की गेंग तोड़ने के लिए, और कई लोगो का कहना है की अब एकनाथ शिंदे को पीछे नहीं हटकर शिवसेना को अपने हाथ में लेकर परिवार वाद निकालकर पार्टी का विकास करना चाहिए,




कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे