Breaking News

उद्धव ठाकरे का राज ख़तम-अब पार्टी पर अपना हक्क बचा पाएंगे या नहीं ?

संजय राउत जैसे बड़बोले नेता की बातो में आकर,शरद पवार के चक्कर में आकर एवं माननीय बालासाहेब के दस्तूर को बाजू  कर के आपने बीजेपी को धोखा देकर एवं महाराष्ट्र के मतदाताओ को धोखा देकर या कहे पीठ में खंजर भोंक कर जिनके खिलाफ लड़कर चुनाव जीते उन्ही के साथ मिलकर सरकार बना बैठे, अब आपको यह कहनेका अधिकार ही नहीं की एकनाथ शिंदे और उनके साथियो ने आपको धोखा दिया ,आखिर ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं,,

                                                              उद्धव ठाकरे का इस्तीफा 

जैसी करनी वैसी भरनी कहावत साकार हुई:

आपने ३० साल पुराने दोस्त को धोखा दिया तो उसका प्रसाद आज ढाई साल बाद आपके लोगोने ही दिया,और जो ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस को दुःख हुआ वह तो भूल सकने वाला दुख था मगर आज आपको जो मिला  कभी भी नहीं भुला पाएंगे,

ऐसी कौनसी बड़ी गलतिया करि पिछले ढाई सालमे आपने ?

पालगर संत की हत्या पर चुप रहे,उसके खिलाफ लड़नेवाले पत्रकार को जेल  में डाला,कंगना राणावत की ऑफिस तुड़वाई,नवनीत राणा और उनके पति को गलत तरीके से जेल में बंद किया,और तो और अपने MLA को मिलनेका अवसर भी ना दे पाए,और पुत्र मोह। . 

अब घर बचा पाएंगे या नहीं ?

अब उद्धव ठाकरे के सआने सबसे बड़ा प्रश्न वह खड़ा है की वह शिवसेना और उनका चिन्ह धनुष  पर अपना प्रभुत्व रख पाएंगे  या नहीं ? क्योंकि यही समस्या जब चिराग पासवान के सामने आयी थी तो भले उनकी पार्टी उनके पिता रामविलास पासवान ने बनाई थी मगर अगर उनके मृत्यु के बाद चिराग पासवान से नाराज ज्यादातर विधायक चिराग के चाचा के साथ चले गए और इलेक्शन कमीशन में जाकर जब दरख्वास्त राखी की ज्यादा सभ्य उनके साथ है तो पार्टी का नाम और पार्टी चिन्ह उन्हें मिले,और इलेक्शन कमीशन ने उनकी बात का स्वीकार करा,और चिराग पासवान अपने पिताने बनाई पार्टी से हाथ धो बैठे, अब एकनाथ शिंदे और दूसरे बागी नेता भी इलेक्शन कमीशन के पास ऐसा ही प्रस्ताव लेकर जाएगें तो क्या होगा ?

फिर तो दुनिया में सबसे ज्यादा खुश कंगना राणावत होगी ,,,क्यूंकि आज उनके दिलसे निकली आह सही साबित हुई। ..तूने मेरा घर तोडा एकदिन तेरा घमंड टूटेंगा 
note : अगर जिस दिन  विधायक सूरत जाने निकले तभी इस्तीफा दिया होता तो ज्यादा इज्जत रहती 


कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे