क्या अब भारत में हर भ्रष्टाचारी ED पूछताछ के दौरान साथमें अपने चमचोका जुलुस लेकर जाएंगे ?
देश के सामने आनेवाले दिनों में बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है,अब देश के पैसे लूटकर विदेश भागने वाले विजय माल्या,नीरव मोदी या कल को कोई बडे डॉन को पुलिस या ED या सीबीआई जैसी संस्था किसी जांच के दौरान पूछताछ के दौरान समन करता है तो यह लोग भी अपने चमचो को लेकर और दंगे फसाद करते हुए जाए तो चौंकना मत, ऐसा देश की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी कांग्रेस पार्टी के वर्ताव से लगता है...
सभी नेता यु तो कहते है की कानून हर देश वासी के लिए सामान होना चाहिए, मगर पिछले कई दिनोंसे कांग्रेस पार्टी और विपक्ष का वर्ताव देखकर साफ़ लगता है की देश की क़ानूनी संस्था यहाँ तक माननीय उच्च न्यायलय को कांग्रेस नेता और विपक्ष नेता के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करना चाहिए,या फिर पूछताछ करनी हो तो उन के घर पर जाकर पूछताछ करनी चाहिए,
यह दृश्य Rahul Gandhi की ED दवरा की गयी National Herald घोटाले की पूछताछ और अब Soniya Gandhi (सोनिया गांधी) की पूछताछ के दौरान देखने मिले,कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तक दिल्ही की सड़को पर उतर कर हायतोबा करने लगे,इनकी नौटंकी देखकर तो लगता है की देशमे पुलिस,ED,CBI जैसी संस्थाको ताले मार देने चाहिए,
जब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को गलत केसमे कांग्रेस फ़साना चाहती थी तब गुजरात दंगो को लेकर SIT ९ से १० घंटे पूछताछ के लिए जाना पड़ता था,तब तो कोंग्रेसियो को खूब अच्छा लगता था, और मोदी तो कभी किसी को अपने सात ह लेकर नहीं गए,
आज देश का दुर्भाग्य देखे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मोदी विरोध में पागल हुआ है वह ट्वीट करते हुए ED पर सवाल खड़ा करता है सोनिया गाँधी की पूछताछ को लेकर,यशवंत सिन्हा ED को सलाह देकर लिखते है की यह सही नहीं किया सोनिया गाँधी को ED दफ्तर बुलाकर,बल्कि ED को उनके घर जाकर पूछताछ करनी चाहिए, अच्छा हुआ ये राष्ट्रपति नहीं बनपाया,नहीतो बोलता की अब सब उम्र दरराज कैदी को सजा माफ़,और भी कह सकते है की डॉन दाऊद की अब उम्र हो गयी है तो उसके सारे गुनाह माफ़ कारदो,
कोंग्रेसियो को सोचना चाहिए की गांधी परिवार आकाश से नहीं टपके है,वह भी एक आम नागरिक ही है,और कानून सबके लिए एक है,कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन को जब ED ने रिमांड लिए तब यही कोंग्रेसी खुश होते थे, लगता है कोंग्रेसी देश वासियो को अपने जैसे मुर्ख समझते है,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे