श्रीलंका जैसा विद्रोह भारत में करने की शाजिश कौन कर सकता है ?
श्रीलंका में जनता ने सरकार के खिलाफ जंग छेड़ा क्यूंकि देश की आर्थिक हालत बदहाल हो चुका है,बरोजगारी और महगवारी बढ़ चुकी है,लोगोके लिए दो वक्तकी रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया,तब देश की जनता सड़को पर आ गयी,राष्ट्रपति भाग गए मालदीव,तो लोग राष्ट्रपति भवन पहुंच गए,और राष्ट्रपति भवन पर कब्ज़ा कर लिया,अउ र कुछ दिन बाद प्राइम मिनिस्टर के माकन पर भी दिया, मगर क्या भारत के ऐसे ही हाल है की यहाँ भी देश की जनता प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा जमा देगा ?
श्रीलंका जैसा विद्रोह भारत में करने की शाजिश कौन कर रहा है ?
भारत के विपक्ष के पास न नरेन्द्र मोदी को पराजित करने की ताकत नहीं है,इसीलिए देश में कुछ विपक्ष नेताओंने अपने छोटे कद के नेताओ से बयान दिलवाना शुरू कर दिया है,और हो सकता है जब 2024 का इलेक्शन हारना तय लगेगा तब यही विपक्ष अपने कार्यकर्ताओ द्वारा ऐसी साजिश करवा सकते है,क्यूंकि देश में जिस हिसाब से पारिवारिक राजनितिक पार्टिया टूट रही है और भी पारिवारिक राजनितिक पार्टिया जिस हिसाब से बिखरती दिखाई पड रही है तो वह अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए जनता को उकसा कर और बेरोजगारी एवं महगाई का रोना रोकर जनता की आड में अपने कार्यकर्ताओ द्वारा शायद प्रधानमंत्री आवास पर हल्लाबोल करवाने का कृत्य कर सकते है,
देशमे कांग्रेस,TMC जैसी पार्टिया हताशा में आकर शायद ऐसा कृत्य करने कोशिश कर सकते है,और इसीलिए अपने छोटे नेताओंसे ऐसी बयानबाजी शुरू कर दी है,यह राजनितिक पार्टिया किसान आंदोलन की आड़मे एक बार ऐसी कोशिश कर चुके है,मगर सफलता नहीं मिली उनको,
हालांकि उनको यह देखना होगा की देश में बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी पार्टियों से ज्यादा है,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे