Breaking News

केजरीवाल का मानना है की अन्ना हजारे का दिमाक कम है या पैसे लेकर आंदोलन करते है ?

क्या अन्ना हजारे पोलिटिकल पार्टयों का खिलौना है,आज केजरीवाल की शराबनिति पर अन्ना हजरेने नाराजगी दर्शायी और केजरीवाल को खत लिखकर आयना दिखाया तो केजरीवाल और उनके गुर्गो ने अन्ना हजारे को बीजेपी का ऐजंट बना दिया ?

                                                                         गुरु और शिष्य 

अन्ना हजारे ने केजरीवालके कान पकडे ?

अन्ना हजारे ने आज केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर शराब निति पर नाराजगी दर्शायी और कहा तुम्हे तो शराब के ठेके बंद करने चाहिए उसकी जगह पर ठेके बढ़ा रहे हो ? और तो और लोकपाल के विषय पर भी डांट लगाईं,केजरीवाल को सत्ता का नशेड़ी कहा .. 

जैसे ही खत की बात सामने आयी केजरीवाल और उनके गुर्दे मैदान में आ गए,और कहा की बीजेपी अन्ना हजारे का उपयोग कर रही है, और तो और केजरीवाल के गुर्गे कहने लगे की खत का पेपर और श्याही दोनों बीजेपी का है,तो तीसरा कहता है की अन्ना तो चिठ्ठी लिखते रहते है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता,

इसका मतलब साफ़ है केजरीवाल का मानना है की अन्ना हजारे का दिमाक कम है या पैसे लेकर आंदोलन करते है,क्यूंकि जिस हिसाब से केजरीवाल और उसकी टीम के आज के स्टेटमेंट है उससे साफ़ लगता है की अन्ना हजारे में अक्कल नहीं की उसे जो राजकीय पार्टी चाहे अपना खिलौना बना सकता है ? और केजरीवाल के कहने का दूसरा मतलब यह भी होता है की अन्ना हजारे पैसे लेकर पोलिटिकल पार्टी से रुपये लेकर आंदोलन करते है या खत लिखते है... 

Note - शर्म आनी  चाहिए बेशर्म केजरीवाल को,जिसकी उंगली पकड़कर चलना शुरू करा आज उसके ऊपर गंदे आरोप डालने लगे ?


कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे