केजरीवाल जूठ बोलना और गलत हरकते क्यों करता है ?
२६ जनवरी को भारत माताकी जय ना बोलना,तिरंगा का अपमान करना हो,प्रधान मंत्री की मीटिंग में जैसे मुजरा देख रहे हो ऐसी स्टाइल में बैठना हो,मिडिया के सामने जान बूझकर अलग अलग आंकड़े जैसे की देश का 175 व आझादी का अमृत महोत्सव, फिर बोलना 75 साल की जगह 70 साल बोलना जबकि पंजाब का मुख्यमंत्री भूल सुधर ने को कहता है फिरभी केजरीवाल जुठ बोलता रहता वीडियो भी वाइरल हो रहा है...
केजरीवाल जूठ बोलना और गलत हरकते क्यों करता है ?
केजरीवाल की राजनीति ही जुठ से शुरू हुई थी,जब वह २०११ में अण्णा हजारे के साथ बैठा तभी से पॉप्युलर हुआ, और देश का मिडिया इतना लाचार है की पॉप्युलर इंसान अगर कोई गलती करता है तो उस खबर को ब्रेकिंग न्यूज़ बना देती है,
बस इसीबात का फायदा उठाता रहता है केजरीवाल,पहले विदेशी ताकतों से पैसे लेकर दिल्ही का चुनाव जीता,फिर दिल्ही और देश का पैसा अपनी खुदकी पब्लिसिटी करने में उड़ाए,मगर उसका सबसे ज्यादा आर्थिक फायदा न्यूज़ चेनल्स को हुआ,नतीजा यह है की किसी न्यूज़ मिडिया की इतनी हिमत नहीं की वह केजरीवाल को कोई सवाल पूछ सके,
इसी बात का फयदा अब केजरीवाल उठा रहे है,उन्हें मालुम है की में जानबूझकर दुसरो से अलग करू जिसे मिडिया उछालेगा,आज देशके मिडिया का हाल यह है की कोई अभिनेता और अभिनेत्री को जुलाब हो जाता है तो मिडिया को उस खबर का इन्तजार होता है की वह दिन में कितनी बार टॉयलेट गया, यह मिडिया की कमजोरी केजरीवाल जा चुका है, तभी तो जब उन्हें शराब निति के घोटाले में जवाब देते नहीं बनता तो आज सिसोदिया से ट्वीट करवा दिया की उन्हें किसीका फोन आया था की अगर आप बीजेपी ज्वाइन करते हो तो केस बंद हो जाएगा और आपको दिल्ह का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा,किसने फोन किया न नाम ना नंबर है उनके पास,ना ही कोई ऑडियो रेकॉर्ड है भाई साब के पास,बस यूँ ही जूठ बोल दिया और बेचारे न्यूज़ वाले उस विषय को लेकर डिबेट करने बैठ गए,
मुफ्त में केजरीवाल को पब्लिसिटी दे रही है देश की मिडिया,इसीलिए केजरीवाल जान बूझकर नौटंकी करता रहता है,उसे मालूम है की नौटंकी करेगा तभी तो फ्री पब्लिसिटी मिलेगा,
देश के मिडिया के हाल देखो की कभी केजरीवाल को यह नहीं पूठा की ७ साल में दिल्ही में कितनी स्कुल,यूनिवर्सिटी ,कॉलेज या ब्रिज बनाये ? यमुना नदी साफ़ क्यों नहीं हुई ? पॉल्यूशन में दुनिया में दिल्ही नंबर 1 क्यों है ?
NOTE - इसीलिए अब लोग कहने लगे है की केजरीवाल देश के लिए बड़ा नासूर है,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे