ED ने उखाड़ लिया-श्री श्री संजय राउत के बाद अब किसकी बारी होंगी ?
महाराष्ट्र उद्धव ठाकरेजी की शिवसेना वाले राजयसभा सांसद कम पत्रकार श्री श्री संजय राउत के घर ED छपा मारा और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया,और जब ED के ऑफिसर्स उन्हें अपनी ऑफिस लेकर जा रहे थे तब उछल उछल कर भगवा दुपट्टा हवामे लहराते जा रहे थे जैसे कोई जंग जित ली हो, यही श्री श्री संजय राउत आजतक बोलते थे ED हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकती,अब क्या कहेंगे ?
शिवसेना तोड़ी अपना सपना पूरा करा,अब उद्धव ठाकरेजी को सड़क पर लानेकी कसम भी पूरी करेंगे Sanjay Raut ?
आज श्री श्री राउतजी की गिरफ्तारी पर उद्धव ठाकरे जी ने बीजेपी और ED पर कई सवाल उठाये वह भी प्रेस कॉन्फरन्स करते हुए,और खुद सर्टिफिकेट देते हुए कहने लगे की संजय राउत निर्दोष है,उन्हें डराया जा रहा है,तो उद्धवजी यह भूल गए है की शिवसेना सिर्फ संजय राउत-Sanjay Raut ने खड़ी नहीं करि,अनेको शिवसैनिको ने पसीना बहाया है, मगर यही संजय राउत ने कसम खायी थी की श्री बालासाहेब ठाकरेजी और उद्धव ठाकरे जी को रास्ते पर ला देंगे, आधा काम कर दिया उन्होंने, अब थोड़ा बहोत ही बचा है......
अभिनेता काम नेता अपना वादा पूरा करने उद्धव ठाकरे का नाम भी जोड़ सकते है..
कई लोगो का मानना है की संजय राउत को जब लगेगा की ED की पकड़ से निकलना मुश्किल होगा उस दिन वह जरूर उद्धव ठाकरे जी को भी इसी मामलेमे खिंच लाएगे और बदनाम करेंगे,क्यूंकि यह महाशय अब जल्द ही जेल से मुक्त हो पाए ऐसे आसार नहीं दिक्ते,और डूबता कुछ भी करसकता है ?
NOTE: उद्धव ठाकरे,कोंग्रेसी और TMC के नेता का मानना है की मोदीजी और अमित शाह ED का डर दिखाकर
विपक्ष नेताओं को डराकर अपनी पार्टी में शामिल कर के विपक्ष को कमजोर कर रहे है.... अगर ऐसा ही होता तो ED सबसे पहले उद्धव ठाकरे,शरद पवार,खुद ममता बनर्जी के घर ही छपा मरती,फोल्डर को क्यों पकड़ती ?
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे