Breaking News

शराब निति और क्लासरूम घोटाले से बचने के लिए केजरीवाल ने और दो नए दाव

पहले सत्येंद्र जैन के घोटाले पर चुप,अब सिशोदिया के घोटालो पर चुप,शराब निति घोटाले की जांच CBI ने करना शुरू करा तो न्यूऑर्क टाइम्स का हवाला,फिर इधर उधर की बाते,दिर शिसोदिया को बीजेपी का कॉल,दूसरे दिन चार विधायकों को बीजेपी का कॉल,बात नहीं बानी तो तीसरे दिन ४० MLA को बीजेपी का ऑफर,फिर भी कुछ नहीं चला तो गवर्नर पर गलत आरोप ?


केजरीवाल के लिए शराबनिति के घोटाले पर जवाब देते नहीं बनता अब एक और मुसिबत ?

पिछले एक हप्ते से शराब निति घोटाले में जुठ का प्रोपेगंडा फैला रहे केजरीवाल पर आज एक और आरोप लगा,जिस शिक्षानीति की बड़ी बड़ी बाते करते थे केजरीवाल,सिसोदिया को भारत रत्न देंने की बात करते थे उनका अब सरकारी स्कूलों में क्लासरूम बनाने में बड़ा घोटाला सामने आता दिखाई पड रहा है,केजरीवाल जूठा प्रचार करते रहते है की उन्होंने दिल्ही में 500 से अधिक स्कूल बनाये,मगर आज तक एक भी स्कूल का नाम नहीं कह पाए है, दर असल स्कूल तो नया बनाया नहीं मगर कई स्कूल्स में नए कमरे बनवा दिए,तक़रीबन 800 करोड़ का बजट था कमरे और टॉयलेट बनवाने के,जो अचानक १३०० करोड़ से अधिक बजट हो गया,जबकि 800 करोड़ में जितने कमरे बनवाने थे उससे भी काम संख्या में कमरे बनाए,उतनाही नहीं टॉयलेट और क्लासरूम की कीमत भी एक सामान दिखाई जा रही है,दिल्ही के गवर्नर ने इस बात की जाँच शुरू करने दिल्ही सरकार के सचव से हिसाब माँगा,अब इस बात पर बीजेपी ने हॉलबॉल करा.. 

अब केजरीवाल  को लग रहा है की खुदने तैयार करे दलदल में फसेगा,दूसरे बहाने बीजेपी वाले सुन नहीं रहे है तो केजरीवाल ने आज नई नौटंकी ?

आज तक के इतिहास में किसी राज्य सरकार ने विपक्ष की मांग के सिवा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया,यह महाशय आज दिल्ही में बिना विपक्ष या राजयपाल की मांग विश्वास प्रस्ताव का नौटंकी करने लगे, और प्रवचन करते समय विधान सभा के अंदर प्रधानमंत्री को कोसने लगे,यहाँ तक की GST पर जुठ फ़ैलाने लगे... और  अपने ही एक  MLA द्वारा दिल्ही के गवर्नर पर नोटबंदी के दौरान नॉट बदलने के अगल्त आरोप जड़ दिए,और उसके पीछे केजरीवाल की मंशा स्पस्ट थी की अगर गवर्नर पर आरोप डालेंगे तो बीजेपी और गवर्नर परेशां होंगे ,और तो और विधानसभा में दिए ब्यान पर मानहानि का केस भी नहीं कर सकते,

इसीलिए जानबूझकर सिर्फ जूठ फ़ैलाने के लिए स्पेश्यल विधानसभा सत्र बुलवाया,और बीजेपी सदस्यों पर हगामा करनेका आरोप लगवाकर मार्शल द्वारा बहार निकल दिए,बादमे उनको जो बोलना था वह बोल गए,मगर बीजेपी आज भी अपनी बात पर अडिग है,इसीलिए सिशोदिया और केजरीवाल खुद भी सलखो पीछे जा सकते है,

Note -बेशर्मी की बात यह है की जिसका मंत्री ३ महीने से सलखो के पीछे बंद है,तब भी उसे मंत्री पद ना छीनकर आज केजरीवाल के गुर्गे गवर्नर का इस्तीफा मांगने की नौटंकी करने लगे है,,,,, अगर आरोप सच है तो केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाता ?



कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे