मुंबई महानगर पालिका ने रोड के गढ्ढे भरने 5 साल में 12000 करोड़ खर्च किए ?
जिन गढ्ढो की वजह से हर बारिश में कितने ही अकस्मात होते है,कई मर भी जाते है,ट्राफीक जाम झेलना पड़ता है मुम्बईकर को उस गड्ढे को रिपेयर करने का खर्च BMC-मुंबई महानगर पालिका 5 साल का 12000 करोड़ दिखा रही है.....
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार मिड डे
रोड के गढ्ढे भरने 5 साल में 12000 करोड़ खर्च किए ?
मुंबई महानगर पालिका में पिछले तक़रीबन 28 साल से राज कर रही है आज महारष्ट्र विधान सभा में मुंबई महानगर पालिका के रोड रिपेर खर्च पर विधायक ने सवाल उठाया,यहाँ तक शिवसेना उद्धव ठाकरे समर्थक कांग्रेस के मिलिंद देवरा और समजवादी पार्टी के विधायकने भी इस 12000 खर्च को गलत बतलाते कहा की यह बात हजम होने जैसी नहीं है,क्यूंकि 12000 करोड़ मतलब पुरे देश के जो हाइवे बनते है उस खर्च का 10 प्रतिशत जितना हिस्सा सिर्फ मुंबई महानगर पालिका के रोड रिपेयर करने का खर्च,
जबकि समजवादी पार्टी के नेताने यह कहते हुए मुंबई महानगरपालिका पर सवाल उठाया है की जिस कम्पनियो और दलालो को सरकार ब्लैकलिस्ट कर चुकी है ऐसी कई कंपनियों को उद्धव ठाकरे शिवसेना जो BMC में सत्तामे है उसने और अधिकारियोंने फिरसे काम क्यों दिया है ? इसकी जाँच होनी जरुरी है,
देवेन्द्र फड़णवीसने भी विधायक की मांग को जायज ठहराते हुए जांच करवाने का प्रॉमिस दिया है,
NOTE -मुंबईकर 12000 का आंकड़ा देख सो नहीं पा रहे,और जाँच की बात सुनकर BMC नेता और अधिकारी की नींद खराब है
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे