Arvind Kejriwal नरेन्द्र मोदी सरकार का एक और आइडिया घर घर तिरंगा अपने नाम करने की कोशिश में ?
दिल्हीका मुक्यमंत्री दिल्ही को ग्रहण लगाने के बाद पंजाब को ग्रहण लगाना शुरू कर चुका है,दोनों राज्य का कर्ज दोगुना हो चुका है,अब उसकी नजर गुजरात को लूटना है.... खैर उसका दुसरा नाम आइडिया चोर भी है, वह मोदी सरकार यानी केंद्र सरकार की योजना पर भी अपना नाम और फोटो चिपकवा चूका है, मगर हाल ही में एक और आइडिया चोरी कर लिया जिसपर किसीने ध्यान नहीं दिया है...
केजरीवाल नरेन्द्र मोदी सरकार का एक और आइडिया अपने नाम करने की कोशिश में :
देश आजादी का ७५ वा अमृत महोत्सव मना रहा है,और केंद्र सरकार ने 13 ऑगस्ट से 15 ऑगस्ट तक देश के हर घर तिरंगा लहराने के लिए आह्वान कर दिया है, नरेन्द्र मोदीजीने भी देश को आह्वान कर दिया है और राजय सरकारे हर गाँव हर महोल्ले और स्कूल्स में तिरंगे भी बाँट रही है,कई जगह जनता खुद तिरंगा खरीद रही है, तब पब्लिसिटी पाने के लिए जनता का पैसा बर्बाद करके टीवी पर अखबार में चमकने के लिए अरविन्द केजरीवाल ने देश वासियो समक्ष अलग प्रचार शुरू करा की में आह्वान करता हु की सभी देश वासी 14 ऑगस्ट को अपने घर में तिरंगा लहराए,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे