बिहार में नयी सरकार का गठन-तीन हत्या और लूंट से जंगलराज की शुभ शुरुआत
जिस जंगल राज के खिलाफ बीजेपी और नितीश कुमार लड़ते रहे,काफी हद तक कंट्रोल भी आ गया,मगर नितीशकुमार अपनी PM बनने की लालच को रोक नहीं पाए और जंगलराज के प्रणेता की गोद में जाकर बैठ गए.. नितीशकुमार और तेजस्वी की नई सरकार बनते ही 48 घंटे भी नहीं हुए और राज्य में तीन तीन दर्दनाक हत्या और एक शोरूम में लूट भी चली....
तस्वीर साभार citypostlive.comबिहार में नयी सरकार- हत्या और लूंट से जंगलराज की शुभ शुरुआत :
जमुई में एक पत्रकार को सरेआम गोलियों से भुना दिया,बेतिया में एक पुजारी का सर तन से अलग कर दिया, और पटना में शो रूममें लूंट चलाई और एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या कर दी,, इस तीन हत्या को देखते हुए यह कह सकते है की यह नयी सरकार का ट्रेलर (नमूना) सिर्फ २४ घंटे में ही दिखाई देने लगा,
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे