Breaking News

केजरीवाल ने मोदी की एक और स्किम अपने नाम करने करि कोशिश-आंतरराष्ट्रीय मंच से हुआ जूठ उजागर

केजरीवाल अपनी शिक्षानीति के खुद गुणगान कर रहे है,उसमे आज उन्होंने कहा की में वर्चुअल स्कूल शुरू करने का श्रेय लेनेकी कोशिश करी,मतलब आप जहा हो वहा से पढ़ाई कर सकते हो,स्कुल आने की जरूरत नहीं, मगर केजरीवाल को जवाब मिला अंतरराष्ट्रीय मंच से,और जवाब दिया केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने,

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज बताया कि भारत में वर्चुअल स्कूल काफी पहले शरू हो चुके हैं और अब भारत सरकार डिजिटल यूनीवर्सिटी और अलग अलग भाषाओं में शिक्षा देने के लिए 260 से ज्यादा टीवी चैनल की शुरूआत करने वाले हैं।

आंतरराष्ट्रीय मंच से हुआ जूठ उजागर

बाली में हो रहे G-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने हर चुनौतियों का सामना करने के लिए बताते हुए कहा कि भारत में वर्चुअल स्कूल काफी पहले शरू हो चुके हैं, और अब केंद्र सरकार डिजिटल यूनीवर्सिटी और अलग अलग भाषाओं में शिक्षा देने के लिए 260 से ज्यादा टीवी चैनल की शुरूआत करने वाले हैं। जबकि एक दिन पहले ही केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार की ओर से शुरू किया गया वर्चुअल स्कूल देश का पहला स्कूल है।

प्रधान ने नरेन्द्र मोदी सरकार में लाई गई नई शिक्षा नीति को बदलाव का अहम तंत्र बताते हुए कहा कि पूरे विश्व में इसी आधार पर शिक्षा को आंका जाना चाहिए क्योंकि यही हर चुनौती से जूझने का मंत्र है। इसका मूल मंत्र हर किसी के लिए शिक्षा की उपलब्धता, समानता, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ साथ हर किसी के साम‌र्थ्य के लायक भी बनाना है।

इसी क्रम में उन्होंने वर्चुअल स्कूल का जिक्र किया जो जाहिर तौर पर विदेश के मंच से ही केजरीवाल के दावे का जवाब माना जा रहा है।

गुरुवार को NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग) की अध्यक्ष सरोज शर्मा ने भी कहा कि केंद्र सरकार पहले ही वर्चुअल स्कूल चला रही है और दिल्ली सरकार चाहे तो उसे भी हर मदद दी जा सकती है। 

NOTE- जुठ उजागर होते ही लोग कहने लगे केजरीवाल जूठा ,भ्रष्ट,अनपढ़ और स्किम चोर नेता साबित हो रहा है 


कोई टिप्पणी नहीं

आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे