दिल्ली में सड़क पर चाकू घोंप कर की हत्या:वहां खड़े लोग देखते रहे
दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार रात एक लड़के की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और लोग मूकप्रेक्षक बनकर देखते रहे। मृतक सुंदर नगरी निवासी मनीष (25) था। पुलिस ने आलम,बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। हत्या की वजह एक केस बताया जा रहा है,
तस्वीर साभार आज तक.inवीडियो में दिखाई दे रहा है कि गली में मनीष आ रहा है। कुछ लोग अचानक मनीष को पकड़ लेते हैं, थप्पड़ मारने लगते हैं। और उस पर लगातार चाकू से वार करते हैं। इस दौरान लोग पूरा वाकया देख रहे हैं, लेकिन कोई मनीष को बचाने के लिए आगे नहीं आता है।
केस की वजह से हुई हत्या
एक साल पहले मनीष का फोन छीन लिया गया था। कासिम और मोहसिन नाम के युवकों ने गले और पेट में चाकू मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। कासिम और मोहसिन के परिवार वाले लगातार मनीष को केस वापस लेने कह रहे थे।मगर मनीष नहीं मान रहा था,
कासिम-मोहसिन की फैमिली ने कहा था कि अगर केस वापस नहीं लिया तो वो मनीष की हत्या कर देंगे। लेकिन, मनीष कोर्ट में पेश हुआ और अपने बयान दर्ज कराए। इसके 3 दिन बाद घर के सामने ही उसकी हत्या कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं
आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे